Midtown Manhattan shooting:
मैनहटन, एजेंसियां। अमेरिका के न्यूयॉर्क सिटी के मैनहट्टन में सोमवार, 28 जुलाई की शाम (अमेरिकी समयानुसार) एक बंदूकधारी ने गोलीबारी कर दी जिसमें कई लोगों को गोली लगी। हमले में कम से कम 4 लोगों की मौत हो गई है, जिसमें न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट का एक अधिकारी भी शामिल है। अहम बात यह भी है कि हमला करने वाला शख्स खुद भी मारा गया। पुलिस का कहना है कि उसकी मौत खुद से ही लगी चोट की वजह से हुई है।
अंधाधुंध फायरिंग कीः
पुलिस के मुताबिक 27 साल का शेन तामुरा नाम शख्स शाम करीब 6.30 बजे बंदूक के साथ एक 44 मंजिला बिल्डिंग में घुस गया। उसने बिल्डिंग के अंदर पहुंचते ही अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी, जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई। इसके बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली। उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शेन तामुरा लास वेगास का रहने वाला है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक हमलावर के पास हैंडगन रखने का लाइसेंस भी था। साथ ही घटनास्थल पर ‘फ्री फिलीस्तीन’ का नारा लगा रहे एक पुरुष और एक महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें