दुमका। दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र के दौंदिया गांव में बुधवार की रात एक सनकी प्रेमी ने 35 वर्षीय विधवा प्रेमिका पर एसिड अटैक कर दिया।
प्रेमी ने बैटरी का पानी डालकर उसे बुरी तरह से जला दिया है। पुलिस के अनुसार पीड़िता से मिलने उसका प्रेमी 55 वर्षीय बाबूलाल यादव बिहार से उसके घर आया था।
वह उसे अपने साथ चलने को कह रहा था, पर महिला ने उसके साथ जाने से साफ मना कर दिया।
मना करने के बाद सनकी प्रेमी ने उसके माथे पर बैटरी का पानी छिड़क दिया और भाग निकला।
महिला का हो-हल्ला सुनकर आसपास के लोग वहां जमा हो गये। उसे तुरंत सरैयाहाट स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया।
लेकिन जख्म गहरा होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे देवघर रेफर कर दिया गया।
थाना प्रभारी निरंजन कुमार ने बताया कि इसमें आरोपी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।
पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जायेगा।
इसे भी पढ़ें
राजस्थान में जिंदा जला बिहार का परिवार, मरने वालों में 3 बच्चे भी