मुंबई, एजेंसियां। भारतीय इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी ‘माइक्रोमैक्स’ और ताइवान की स्टोरेज चिप कंपनी ‘फिसन’ ने साझेदारी की। इसके तहत दोनों कंपनियों ने AI आधारित स्टोरेज चिपसेट मॉड्यूल डिजाइन और निर्माण के लिए एक जॉइंट वेंचर माईफाई (MiPhi) की स्थापना की।
MiPhi स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करेगीः
फिसन, NAND कंट्रोलर और NAND स्टोरेज टेक्नोलॉजी में लीडिंग कंपनी है। जॉइंट वेंचर MiPhi, कंपनी सर्वरों के लिए स्टोरेज चिपसेट डिजाइन करेगी, जो सुरक्षा और रणनीतिक दोनों हिसाब से देश के विकास के बेहद जरूरी हैं।
इस जॉइंट वेंचर का लक्ष्य ग्राफिक्स प्रॉसेसिंग यूनिट यानी GPU की लागत को कम करना है। इसका फोकस सर्वर स्टोरेज चिपसेट पर होगा। इसका उत्पादन नोएडा के प्लांट से होगा।
इसे भी पढ़ें
सैमसंग गैलेक्सी M35 स्मार्टफोन ₹16,999 की शुरुआती कीमत पर लॉन्च