नई दिल्ली : आज के आईपीएल मैच में राजस्थान रॉयल्स की भिड़ंत मुंबई इंडियंस से होनी है। ये आईपीएल 2024 का 38वें मैच होगा।
यह मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान की टीम इस सीजन में शानदार फॉर्म में चल रही हैं।
राजस्थान रॉयल्स ने अभी तक केवल एक ही मैच में हार का सामना किया है। राजस्थान रॉयल्स ने अब तक 7 मैचों में से 6 मैचों में जीत हासिल की ,जबकि एक मैच में हार का सामना किया है।
दूसरी तरफ मुंबई इंडियंस की टीम प्वाइंट्स टेबल में छठे स्थान पर है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच अब राजस्थान के होम ग्राउंड में हाई-वोल्टेज मुकाबला खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच ये भिड़ंत शाम 7:30 बजे से होगी।
रॉयल्स सात मैचों में छह जीत के साथ अंक तालिका में टॉप पर है। वहीं एमआई अपने सबसे खराब सीज़न से गुजर रहा है, उन्होंने अपने सात मैचों में से केवल तीन मैच जीते हैं।
एमआई को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए इस जीत की जरूरत है। राजस्थान के होम ग्राउंड पर इस सीजन बल्लेबाजों की फुल मौज रही है।
इस मैदान पर 197 रन का लक्ष्य भी हासिल किया जा चुका है। दूसरी पारी में ओस आने की वजह से बैटिंग और भी आसान होती हुई दिखाई दी है।
राजस्थान का बैटिंग ऑर्डर जबरदस्त फॉर्म में है। जोस बटलर ने आखिरी मुकाबले में केकेआर के खिलाफ शतकीय पारी खेली थी।
वहीं, कप्तान संजू सैमसन का बल्ला भी खूब चला है। दूसरी ओर, मुंबई ने लास्ट गेम में पंजाब किंग्स को 9 रन से हराया था।
सवाई मानसिंह स्टेडियम ने अब तक आईपीएल में कुल 55 मैचों की मेजबानी की है। पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 20 मैचों में जीत का स्वाद चखा है।
वहीं, रनों का पीछा करने वाली टीम ने इस ग्राउंड पर 35 मैचों में मैदान मारा है। यानी जयपुर के इस मैदान पर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ज्यादा कारगर साबित होगा।
पहली पारी में औसतन स्कोर इस ग्राउंड पर 160 का रहा है।
इसे भी पढ़ें
बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा शर्मा आज भागलपुर में पिता के लिए मांगेंगी वोट