Meta launches new features:
नई दिल्ली, एजेंसियां। ऑनलाइन स्कैम और फ्रॉड के बढ़ते मामलों को देखते हुए Meta ने अपने प्लेटफॉर्म्स WhatsApp, Instagram, Facebook और Messenger पर नए सुरक्षा फीचर्स लॉन्च किए हैं। कंपनी का उद्देश्य यूजर्स को डिजिटल दुनिया में सुरक्षित रखना है, खासकर सीनियर सिटीजन को, जिन्हें स्कैमर्स अक्सर निशाना बनाते हैं।
WhatsApp के नए फीचर्स
WhatsApp में अब अनजान कॉलर के साथ वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग के समय यूजर को अलर्ट मिलेगा। यह फीचर डिजिटल फ्रॉड और स्कैम के मामलों में मददगार साबित होगा, क्योंकि स्कैमर्स अक्सर वीडियो कॉल के माध्यम से लोगों को ठगते हैं। इसके अलावा, AI-पावर्ड स्कैम डिटेक्शन टूल भी लाया गया है। यूजर किसी नए कॉन्टैक्ट के साथ हो रही चैट को AI द्वारा रिव्यू के लिए भेज सकेंगे। अगर कोई खतरा पाया जाता है तो AI यूजर को सुरक्षा गाइडेंस देगा।
Passkey सपोर्ट और सिक्योरिटी चेकअप
Meta ने सारे प्लेटफॉर्म्स पर Passkey सपोर्ट रोल आउट कर दिया है। इसके जरिए यूजर्स फेस वेरिफिकेशन या फिंगरप्रिंट जैसी डिवाइस-लेवल ऑथेंटिकेशन का उपयोग करके लॉगिन कर सकते हैं। कंपनी ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर सिक्योरिटी चेकअप और WhatsApp पर प्राइवेसी चेकअप करने की भी सलाह दी है।
सरकार के साथ मिलकर अभियान
Meta दूरसंचार विभाग के सहयोग से “स्कैम से बचो” अभियान भी चलाएगी। इस अभियान के तहत सीनियर सिटीजन को वीडियो कंटेंट के माध्यम से स्कैम की पहचान और उनसे बचने के तरीके बताए जाएंगे। साथ ही डिजिटल लिटरेसी और ऑनलाइन सुरक्षा के लिए सक्षम सीनियर सेशंस भी आयोजित किए जाएंगे।Meta का कहना है कि इन नए फीचर्स और पहलों से ऑनलाइन फ्रॉड पर काबू पाना आसान होगा और यूजर्स अपनी निजी जानकारी और धन को सुरक्षित रख सकेंगे।
इसे भी पढ़ें
Greentech Corporate Leadership Awards 2025: अदाणी पावर झारखंड के कॉर्पोरेट अफेयर्स हेड शेखर सम्मानित