White House:
वाशिंगटन, एजेंसियां। व्हाइट हाउस में हुई मल्टीलेटरल मीटिंग के दौरान इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच हुई अनौपचारिक बातचीत का एक हॉट माइक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब रिकॉर्ड हुआ जब विश्व नेता रूस-यूक्रेन युद्ध और संभावित युद्धविराम को लेकर चर्चा के लिए व्हाइट हाउस में मौजूद थे।
मेलोनी और ट्रंप बैठक
वीडियो में देखा जा सकता है कि मेलोनी और ट्रंप बैठक के लिए कुर्सियों की ओर जा रहे होते हैं। इस दौरान जर्मनी के चांसलर फ्रेडरिक मर्ज़ का जिक्र आता है। ट्रंप पहले मर्ज़ से हल्की बातचीत करते हैं, फिर मेलोनी बगल की कुर्सी पर बैठते हुए मज़ाकिया अंदाज़ में कहती हैं, “ये मर्ज बहुत लंबे हैं”।
ट्रंप भी उनकी बात से सहमति जताते हैं। इसके बाद मेलोनी ट्रंप की ओर झुककर कहती हैं, “मैं इनके साथ खड़ी नहीं होना चाहती, मेरे लिए तो वोलोदिमीर जेलेंस्की ही ठीक हैं।”यह बयान सुनते ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। लोग मेलोनी के खुलेपन और नेताओं के बीच की अनौपचारिक बातों पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
व्हाइट हाउस
इससे पहले भी व्हाइट हाउस की ही एक मीटिंग के दौरान ट्रंप और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के बीच हुई बातचीत हॉट माइक में कैद हो चुकी है। उस समय ट्रंप ने दावा किया था कि वे पुतिन को कॉल करके त्रिपक्षीय बैठक बुला सकते हैं और पुतिन केवल उनकी खातिर युद्धविराम पर विचार कर सकते हैं।
इस ताज़ा वीडियो से यह साफ है कि विश्व नेताओं की “ऑफ-द-रिकॉर्ड” बातचीत भी आजकल कैमरे और माइक से बच नहीं पा रही, और यही गॉसिप पलों में ग्लोबल चर्चा का हिस्सा बन जाती है।
इसे भी पढ़ें
डोनाल्ड ट्रंप ने सुजैन विल्स को व्हाइट हाउस की पहली महिला चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया