बुढ़मू : बुढ़मू ठाकुरगांव मां भवानी मंदिर में पूजा अर्चना कर आज कांके विधानसभा के प्रत्याशी सुरेश बैठा सुबह बैंक मोड ठाकुरगांव से पदयात्रा जनसंपर्क करते हुए ऐतिहासिक भवानी शंकर के दरबार में माथा टेकने के साथ ही अपनी जीत के लिए मां भागवती से दुआ मांगे।
उन्होंने कहा कि विधायक बनते ही ठाकुरगांव को एक मॉडल गांव के रूप में विकसित करूंगा।अच्छा वेल एक्यूप्ड अस्पताल मॉडल स्कूल इस एरिया में मेरे विधायक मद से 1 साल के अंदर तैयार होगा।
इसके साथ ही पूरे गांव में स्ट्रीट लाइट पक्की सड़के करके दूंगा जो काम पिछले 35 सालों से बीजेपी के विधायक नहीं कर पाए उसे मैं 5 साल में करके दिखाऊंगा जनता मुझे एक बार ज़रूर मौका दे।
इसे भी पढ़ें