Meeting of the I.N.D.I.A.:
नई दिल्ली, एजेंसियां। I.N.D.I.A. की बैठक 19 जुलाई को दिल्ली में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर होगी। इसमें राजद नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरू सहित महागठबंधन के सभी घटक दलों के वरिष्ठ नेता शामिल होंगे।
बिहार चुनाव और मानसून सत्र को लेकर बनेगी रणनीतिः
बैठक का मुख्य एजेंडा आगामी बिहार विधानसभा चुनाव और संसद के मानसून सत्र में सरकार को प्रमुख मुद्दों पर घेरने की रणनीति पर चर्चा करना है। जानकारी के अनुसार विपक्षी नेता मानसून सत्र के दौरान उठाए जाने वाले प्रमुख मुद्दों पर विचार-विमर्श करेंगे। इसके अलावा, बिहार में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में किए जा रहे विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) के मुद्दे पर भी चर्चा होने की उम्मीद है।
विरक्ष कर रहा SIR का विरोधः
विपक्ष ने SIR को लेकर केंद्र सरकार और चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका दावा है कि SIR के बहाने मतदाता सूची से 12 से 15 प्रतिशत मतदाताओं के नाम हटाने की तैयारी चल रही है, जिसे वे संविधान और लोकतंत्र के खिलाफ साजिश करार दे रहे हैं। विपक्षी नेताओं का कहना है कि मोदी सरकार बिहार विधानसभा चुनाव में संभावित हार से बचने के लिए हर तरह के हथकंडे अपना रही है। उनका आरोप है कि SIR के जरिए न केवल लोगों के मताधिकार, बल्कि उनके अस्तित्व को ही छीना जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
Monsoon session 2025: विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक का आज एक महत्वपूर्ण बैठक