मेरठ, एजेंसियां। मेरठ में मर्चेंट नेवी के पूर्व अफसर और पति सौरभ की हत्या की आरोपी मुस्कान और उसका बॉयफ्रेंड साहिल 4 दिन से मेरठ की जेल में बंद हैं। बैरक में दोनों नशा ना मिलने से परेशान और बेचैन हैं। साहिल की तबीयत भी बिगड़ गई। दोनों की काउंसलिंग हुई। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। मुस्कान के गर्भवती होने की खबर के बीच जेल अधीक्षक ने बताया कि जल्द ही उसका प्रेग्नेंसी टेस्ट होगा।
जेल में साहिल और मुस्कान से मिलने कोई नहीं आया:
जेल सूत्रों के अनुसार, दोनों अलग-अलग कॉमन बैरक में रखे गए हैं। मुस्कान बैरक में मुंह छिपाकर बैठी रहती है, सिर्फ खाने और नाश्ते के वक्त ही चेहरे से कपड़ा हटाती है। दरअसल, मुस्कान ने 3 मार्च को प्रेमी सौरभ के साथ मिलकर पति सौरभ की हत्या की थी। बॉडी के टुकड़े कर उसे ड्रम में भरा और सीमेंट से ड्रम को सील कर दिया था। गिरफ्तारी के बाद दोनों को 19 मार्च को मेरठ जेल लाया गया।
इसे भी पढ़ें
मेरठ हत्याकांडः जेल में साहिल के बगल में रहना चाहती है मुस्कान