मेरठ, एजेंसियां। मेरठ के बहुचर्चित सौरभ शुक्ला मर्डर केस में लगातार नए खुलासे हो रहे हैं। सौरभ के दोस्त अक्षय ने बड़ा दावा किया है कि मुस्कान अपने पति सौरभ से तलाक लेना चाहती थी और अपनी बेटी से भी नफरत करती थी। अक्षय के मुताबिक, मुस्कान अपनी शादी से खुश नहीं थी और वह अपनी नई जिंदगी शुरू करना चाहती थी।
1100 रुपये में खरीदा था ड्रम!
इस केस में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया है कि मुस्कान ने कबाड़ बाजार से 1100 रुपये में एक नीला ड्रम खरीदा था, जिसे वह रिक्शे में अपने घर लेकर गई थी।
पुलिस ने ड्रम बेचने वाले रिजवान से पूछताछ की, जिसने बताया कि मुस्कान ने ड्रम अनाज रखने के लिए खरीदा था। लेकिन बाद में इस ड्रम का इस्तेमाल अपराध को छुपाने के लिए किया गया।
जेल में नशे के लिए तड़प रहे मुस्कान और साहिल!
अब इस केस में एक और बड़ा मोड़ आया है। मुस्कान और साहिल, जो कि इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी हैं, वे जेल में नशे के लिए तड़प रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, दोनों को नशे की गंभीर लत है और अब जेल में रहने के दौरान जब उन्हें नशा नहीं मिल रहा है, तो उनकी हालत बिगड़ रही है। वे बेचैनी महसूस कर रहे हैं, ठीक से सो भी नहीं पा रहे हैं।
काउंसलिंग की जा रही है
जेल प्रशासन ने दोनों आरोपियों को नशा मुक्ति केंद्र में काउंसलिंग के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि नशे के कारण उनकी मानसिक स्थिति पर भी असर पड़ा है और उन्हें काबू में लाने के लिए विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है। इस केस से जुड़ी आगे की जांच जारी है और पुलिस मुस्कान व साहिल को शिमला ले जाकर पूछताछ करने की तैयारी कर रही है।
इसे भी पढ़ें
मेरठ हत्याकांडः जेल में साहिल के बगल में रहना चाहती है मुस्कान