धनबाद। धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) में तीन विषयों में पीजी की पढ़ाई की मान्यता के लिए एमसीआई की टीम जल्द ही धनबाद आएगी।
मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने कॉलेज में तीन विषयों सर्जरी, गायनी व पैथोलॉजी विभाग में पीजी की पढ़ाई शुरू करने के लिए काउंसिल के पास आवेदन किया है। कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि यहां तीनों विषयों की पढ़ाई के लिए सभी जरूरी चीजों को पूरा कर लिया गया है।
ज्ञात हो कि मेडिकल कॉलेज में दो विषयों ऑर्थोपेडिक्स व मेडिसिन में पीजी की पढ़ाई शुरू करने की मान्यता मिल चुकी है। मेडिसिन विभाग में छह सीटों के लिए मान्यता मिली है,
जिस पर नामांकन की प्रक्रिया चल रही वहीं। वहीं, ऑर्थोपेडिक विभाग में तीन सीटों पर नामांकन लिया जायेगा। इसके लिए पहले राउंड की नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, जो दिसंबर तक चलेगी।
इसे भी पढ़ें