नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रोफेसर ‘मजहर आसिफ‘ को जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी का नया वाइस चांसलर यानी कुलपति नियुक्त किया गया।
वे जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय यानी JNU के स्कूल ऑफ लैंग्वेज के प्रोफेसर थें। इनका कार्यकाल पांच वर्ष का होगा।
यह महत्वपूर्ण नियुक्ति जामिया मिलिया इस्लामिया अधिनियम, 1988 के तहत मिलने वाली शक्तियों के आधार पर की गई है।
JNU में प्रोफेसर हैं आसिफः
प्रो. आसिफ ने गुवाहटी विश्वविद्यालय में 1996 में पर्शियन विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी
2005 में वह एसोसिएट प्रोफेसर बनाए गए थे।
2017 में वह JNU आ गए और तब से स्कूल ऑफ लैंग्वेज के पर्शियन स्टडीज सेंटर में प्रोफेसर हैं।प्रो. आसिफ नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति, 2020 की मसौदा समिति के सदस्य थे।
इसे भी पढ़ें
जेएनयू की कुलपति के ‘मुफ्तखोर’ वाले बयान पर छात्र संघ ने की आलोचना