लखनऊ, एजेंसियां। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने मनुस्मृति को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। सोशल मीडिया पर जारी अपने बयान में उन्होंने कहा कि उन्हें मनुस्मृति का पूरा ज्ञान है, जैसा कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर को था।
मयावती ने लिखा
मायावती ने लिखा कि बाबा साहेब डॉ. अंबेडकर ने मनुस्मृति का गहन अध्ययन किया था, और वही ज्ञान उन्हें भी प्राप्त है। इसीलिए उन्होंने समाज में व्याप्त अन्याय और भेदभाव के खिलाफ आवाज उठाई और बीएसपी की स्थापना की, ताकि समाज के दुःखी और पीड़ित वर्ग को न्याय मिल सके।
उन्होंने यह भी कहा कि बीएसपी कभी भी कांग्रेस, बीजेपी या किसी अन्य पार्टी को उनके राजनीतिक स्वार्थ के लिए, विशेषकर आरक्षण को लेकर, भारत के संविधान में किसी भी तरह का बदलाव नहीं करने देगी। अगर जरूरत पड़ी, तो बीएसपी इसके खिलाफ संघर्ष करने के लिए तैयार है।
इसके साथ ही, मायावती ने उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 8 साल पूरे होने पर भी टिप्पणी की। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति काफी खराब रही है और सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए। मायावती का यह बयान राज्य की राजनीति में एक नई हलचल पैदा कर सकता है, खासकर आगामी चुनावों के मद्देनजर।
इसे भी पढ़ें