सात लाख परीक्षार्थी हो रहें शामिल
रांची। जैक बोर्ड की मैट्रिक- इंटर की परीक्षा मंगलवार से शुरू हो गयीं। दोनों परीक्षाओं में पूरे झारखंड में लगभग सात लाख परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। वहीं,रांची जिले के 319 स्कूलों के 36509 विद्यार्थी 102 केंद्रों पर मैट्रिक की परीक्षा दे रहे हैं। जबकि, 110 प्लस टू स्कूलों के 38913 विद्यार्थी 57 केंद्रों पर इंटर की परीक्षा दे रहे हैं। मैट्रिक परीक्षा 3 अप्रैल तक और इंटर की परीक्षा 5 अप्रैल तक होगी।
परीक्षा का बदला पैटर्न
इस वर्ष मैट्रिक और इंटर की परीक्षा दो हिस्से में बांट दी गयी है। इसके तहत विद्यार्थियों से टर्म-1 और टर्म-2 पैटर्न में क्रमश: ऑब्जेक्टिव यानी मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन और सब्जेक्टिव प्रश्न पूछे जायेंगे।
समय भी बंटा
इसके लिए समय भी बांटा गया है। MCQ प्रश्नों को ओएमआर शीट पर हल करने के लिए मैट्रिक के विद्यार्थियों को 09:45 से 11:20 बजे तक और इंटर के विद्यार्थियों को 02 से 03:35 बजे तक का समय मिलेगा।
वहीं, सब्जेक्टिव प्रश्नों को हल करने के लिए मैट्रिक के विद्यार्थियों को 11:25 से 01:05 बजे तक और इंटर के विद्यार्थियों को 03:40 से 05:20 बजे तक का समय दिया जायेगा। दोनों ही वर्ग के विद्यार्थियों को प्रश्न पढ़ने के लिए अतिरिक्त 15 मिनट का समय दिया जायेगा।
शब्द सीमा का रखना होगा ख्याल
सब्जेक्टिव खंड में तीन तरह के प्रश्न- अतिलुघु उत्तरीय प्रश्न, लघु उत्तरीय प्रश्न और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जायेंगे। इनके उत्तर लिखते समय अगर विद्यार्थी शब्द सीमा पर ध्यान दें, तो समय की बचत कर सकते हैं।
प्रश्नों की कैटगरी की ख्याल रखें ऑब्जेक्टिव प्रश्नों में जहां चार विकल्प में से एक सही उत्तर भरना है। वहीं, अतिलघु उत्तरीय प्रश्न के खंड में विद्यार्थियों से रिक्त स्थान की पूर्ति करने वाले प्रश्न पूछे जायेंगे। जबकि, लघु उत्तरीय प्रश्न में 150 शब्द से ज्यादा न लिखें। वहीं, दीर्घ उत्तरीय प्रश्न के उत्तर 250 शब्द में पूरा करने की कोशिश करें।