पटना, एजेंसियां। बिहार की राजधानी पटना के बांस घाट स्थित काली मंदिर के सामने से लेकर पुलिस लाइन तक भीषण आग लग गयी है।
करीब आधे किलोमीटर के इलाके में दर्जनों झोपड़ियां इस आग में जलकर राख हो गईं हैं। जान-माल के नुकसान का अभी आकलन किया जा रहा है।
फायर ब्रिगेड की करीब आठ गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं। फायर ब्रिगेड मुख्यालय पास में होने के बावजूद आग को बेकाबू होने से नहीं रोका जा सका।
इस हादसे में आधा दर्जन गैस सिलेंडर फट गए हैं। आग पर काबू पाने की जद्दोजहद जारी है। आग कैसे लगी यह भी कोई अभी बता पाने की स्थिति में नहीं है।
इसे भी पढ़ें
रोजमर्रा में उपयोग होने वाली ये 5 चीजें बढ़ा रहीं कैंसर का खतरा