देवघर । इस कड़ाके की ठंड ने एक शादी को बर्बाद कर दिया, जब शादी के बीच में ही दूल्हा मंडप में बेहोश हो गया। मोहनपुर थाना क्षेत्र के घोरमारा में एक शादी समारोह चल रहा था, जहां दूल्हा अनुज कुमार बारात लेकर आया था और शादी की रस्में बड़े धूमधाम से हो रही थीं। जब वरमाला की रस्म पूरी हो गई, तभी अचानक दूल्हा ठंड के कारण कांपते हुए बेहोश हो गया।
इसके बाद, उसे तत्काल कमरे में ले जाया गया और एक ग्रामीण चिकित्सक को बुलाया गया। चिकित्सक ने उसे ठंड से बचाने के लिए इलाज किया और करीब डेढ़ घंटे बाद दूल्हे को होश आया। चिकित्सक ने बताया कि दूल्हा सुबह से खाली पेट था और ठंड लगने की वजह से वह बेहोश हो गया।
हालांकि, इस घटना के बाद दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया और रिश्ते को तोड़ दिया। उसे यह घटनाक्रम अजीब और अशुभ लगा। इस तरह ठंड ने न केवल एक दूल्हे की तबियत बिगाड़ी, बल्कि दो परिवारों की खुशियों को भी पलभर में खत्म कर दिया।
इसे भी पढ़ें
दिन में गर्मी तो रात में लग रही सर्दी,जानिए झारखण्ड का मौसम का हाल