Trade dispute:
नई दिल्ली, एजेंसियां। भारतीय शेयर बाजार ने मंगलवार को शुरुआती गिरावट के बाद मजबूत वापसी की और सेंसेक्स 100 अंक से अधिक तेजी के साथ बंद हुआ, वहीं निफ्टी भी 24,600 के पार चला गया। दिन की शुरुआत में सेंसेक्स करीब 170 अंक नीचे खुला था और निफ्टी 24,550 के नीचे ट्रेड कर रहा था, लेकिन कुछ ही देर में बाजार में जबरदस्त तेजी देखने को मिली।
विदेशी संस्थागत निवेशकों की वापसी
यह रैली विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) की वापसी और वैश्विक बाजारों में सकारात्मक संकेतों की वजह से आई है। जियोजीत इन्वेस्टमेंट्स के रिसर्च हेड विनोद नायर के अनुसार, बाजार ने पिछले तीन महीने के निचले स्तर को छूने के बाद सुधार दिखाया है। हालांकि, भारत और अमेरिका के बीच जारी टैरिफ विवाद के कारण अनिश्चितता बनी हुई है, जो भारत के एक्सपोर्ट सेक्टर और अर्थव्यवस्था पर असर डाल सकती है।
ICICI बैंक
बाजार में ICICI बैंक के शेयर कमजोर रहे, खासकर उस घोषणा के बाद कि सेविंग्स अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस 50,000 रुपये कर दिया जाएगा। दूसरी तरफ, यात्रा ऑनलाइन सेक्टर के शेयर लगभग 15% चढ़ गए, जिससे इस क्षेत्र में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी।
वैश्विक स्तर पर भी शेयर बाजार
वैश्विक स्तर पर भी शेयर बाजार में अच्छी तेजी देखी गई। अमेरिका ने चीन से आयातित सामानों पर लगने वाले भारी टैरिफ को 90 दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया है, जो पहले मंगलवार से लागू होना था। राष्ट्रपति ट्रंप ने इसे नवंबर के मध्य तक स्थगित कर दिया है। इससे वैश्विक बाजारों में भी सकारात्मक माहौल बना हुआ है।
जापान का निक्केई
जापान का निक्केई 2% की बढ़त के साथ रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ, ऑस्ट्रेलिया का ASX 200, दक्षिण कोरिया का KOSPI और चीन का CSI भी बढ़त में रहे। इस वैश्विक तेजी ने भारतीय बाजार को भी मजबूती दी है।
कुल मिलाकर, शुरुआती कमजोरी के बाद बाजार ने मजबूत वापसी की है, लेकिन व्यापारिक विवाद और वैश्विक आर्थिक स्थिति पर नजर बनाए रखना जरूरी है।
इसे भी पढ़ें
Stock market: शेयर बाजार में तेजी सेंसेक्स और निफ्टी में मजबूती, आईटी शेयरों में खरीदारी