Stock market:
नई दिल्ली, एजेंसियां। शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन कमजोरी के साथ खुला। वैश्विक स्तर पर अमेरिकी टैरिफ को लेकर जारी चिंता और पहली तिमाही के नतीजों से पहले निवेशकों में सतर्कता के चलते बाजार पर दबाव बना रहा। बीएसई सेंसेक्स 369.52 अंक गिरकर 82,820.76 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 99.75 अंकों की गिरावट के साथ 25,255.50 पर कारोबार करता देखा गया। शुरुआती घंटों में सेंसेक्स में कुछ सुधार हुआ लेकिन यह 191.66 अंक गिरकर 82,998.62 पर और निफ्टी 44.55 अंक फिसलकर 25,310.70 पर बना रहा।
Stock market:सबसे ज्यादा गिरावट आईटी सेक्टर में गई
सेंसेक्स की प्रमुख कंपनियों में TCS, इंफोसिस, महिंद्रा एंड महिंद्रा, रिलायंस इंडस्ट्रीज और HCL टेक के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर हिंदुस्तान यूनिलीवर, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और एशियन पेंट्स के शेयरों में बढ़त देखने को मिली। गुरुवार को भी बाजार में गिरावट रही थी, जब निफ्टी 0.47% गिरकर 25,355.25 पर और बैंक निफ्टी 0.45% टूटकर 56,956 पर बंद हुआ था।
Stock market:विश्लेषकों के अनुसार
फिलहाल निफ्टी के लिए 25,250-25,200 का सपोर्ट ज़ोन बना हुआ है, जबकि ऊपर की ओर 25,400 और 25,500 पर रेसिस्टेंस देखने को मिल सकता है। गिफ्ट निफ्टी 25,277 के स्तर पर कारोबार करता नजर आया, जो निफ्टी फ्यूचर्स से करीब 144 अंक नीचे था, जिससे बाजार की कमजोर शुरुआत के संकेत मिले। आज के लिए विश्लेषकों ने जिन स्टॉक्स पर नज़र रखने की सलाह दी है, उनमें NYKAA, ग्लेनमार्क, SBI लाइफ, ICICI प्रूडेंशियल, BF यूटिलिटीज और पैरामाउंट कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें
शेयर बाजार में मिलाजुला कारोबार: सेंसेक्स गिरा, टाटा स्टील चमका