Houses locked:
चतरा। चतरा जिले में लगभग ढाई साल बाद भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने एक बार फिर अपनी मौजूदगी का एहसास कराया है। बुधवार की रात लावालौंग थाना क्षेत्र के लेंबोडीह गांव में हथियारबंद माओवादियों के एक समूह ने जमकर उत्पात मचाया। उग्रवादियों ने गांव में खड़े एक ट्रैक्टर और पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया। इतना ही नहीं, उन्होंने दो घरों में ताला भी जड़ दिया, जिससे इलाके में दहशत फैल गई।
सूत्रों के मुताबिक, माओवादी संतन गंझू की तलाश में गांव पहुंचे थे। जब उन्हें संतन उसके घर पर नहीं मिला, तो गुस्से में आकर उन्होंने संतन के घर के बाहर खड़े ट्रैक्टर और पिकअप को आग लगा दी। इसके साथ ही उन्होंने संतन और एक अन्य ग्रामीण के घरों में ताला जड़कर भय का माहौल पैदा कर दिया।
उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के बीच
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि उग्रवादियों की संख्या 30 से 40 के बीच थी और सभी के पास भारी हथियार थे। गांववाले भयभीत होकर अपने घरों में बंद हो गए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जांच शुरू कर दी।
यह उल्लेखनीय है कि करीब ढाई साल बाद भाकपा माओवादी उग्रवादियों ने जिले में इस तरह की बड़ी घटना को अंजाम दिया है, जिससे इलाके में फिर से तनाव और डर का माहौल बन गया है। आसपास के गांवों के लोग भी भयभीत हैं और सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने मामले की जांच तेज कर दी है और माओवादी उग्रवादियों की तलाश शुरू कर दी है।
इसे भी पढ़ें