भागलपुर, एजेंसियां। भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर में बांध टूटने से सैकड़ों परिवार तबाह हुए हैं।
इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर सात व आठ के बीच लगभग सौ मीटर से अधिक तटबंध अचानक ध्वस्त हो गया। इससे अफरा-तफरी मच गयी।
तटबंध की दोनों ओर बने कटाव पीड़ितों के झोपड़ीनुमा घर नदी में समा गये। रिंग बांध पूरी तरह कट गया। बांध कटने से 15 सौ परिवार से अधिक विस्थापित हो गये।
1500 से अधिक परिवार हुए विस्थापित
गोपालपुर प्रख़ंड के रिंग बांध कटने से 15 सौ परिवार से अधिक विस्थापित हो गये। रामनगर व बुद्धुचक गांव के सभी परिवार विस्थापित हो गये हैं।
विस्थापित परिवार रिंगबांध, फकरतकिया व ऊंचे स्थानों पर शरण लिये हैं। बाढ़ पीड़ित 10 परिवार गोपालपुर थाना के पास सड़क पर शरण लिये हैं। पीड़ित परिवार पॉलीथिन टांग कर रहे हैं। बहुत से परिवार अपने रिश्तेदार के घर चले गये हैं।
झोपड़ियों को जेसीबी से हटाया गया
क्षतिग्रस्त तटबंध तक सामग्री पहुंचाने के लिए रिंग बांध से अतिक्रमण हटाया गया। लगभग 40 झोपड़ी को पोपलेन व जेसीबी से हटाया गया।
मौके पर नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश मौजूद थे।
बाढ़ का पानी दूर-दूर तक फैला
बाढ़ का पानी गोपालपुर थाना व गोपालपुर पीएचसी के पिछले हिस्से में फैल गया है। पानी गंगा प्रसाद धार होकर डीमाहा तक पहुंच गया है।
गंगा प्रसाद धार में सूखा होने से पानी का वेग काफी कम है। यह पानी लगभग पांच सौ एकड़ में लगी मक्का व सब्जी की फसल को बर्बाद किया है।
अपने-अपने घरों को तोड़ रहे विस्थापित परिवार
तटबंध पर रह रहे कटाव से विस्थापित परिवारों को तत्काल रहने और खाने की व्यवस्था करने की मांग प्रशासनिक अधिकारियों से की गयी है।
बांध पर रहने वाले विस्थापित परिवारों से जनप्रतिनिधि मिल रहे हैं और उनकी समस्याओं को सुन रहे हैं।
बांध कटने के बाद रिंग बांध पर रह रहे विस्थापित परिवार अपने-अपने घरों को तोड़ रहे हैं। इस कारण रात्रि से ही इन लोगों के घरों में चूल्हा नहीं जला है। यह लोग भूखे प्यासे हैं।
इसे भी पढ़ें
भागलपुर में अगवानी पुल का सुपर स्ट्रक्चर फिर गिरा, 3 साल में तीसरा हादसा