बोकारो। बोकारो के सेक्टर वन स्थित हंस मंडप में मंगलवार अहले सुबह भीषण आग लग गई। आग ने तुरंत में विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद मंडप पूरी तरह से जलकर खाक हो गया। बताया जा रहा है कि हंस मंडप में ही इस्कॉन का राधा-कृष्ण का मंदिर है। आग की चपेट में आने से मंदिर भी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है। साथ ही मंदिर में रखी कई मूर्ति भी जलकर खाक हो गई।
इस आगजनी से करोड़ों के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। करीब 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। आगे की कार्रवाई जारी है।
जानकारी के अनुसार सुबह करीब 10 बजे मंडप में आग लगी। आग लगते ही पूरा हंस मंडप में ही इस्कॉन मंदिर धू-धू कर जलने लगा। सूत्रों के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से आग लगने की बात कही जा रही है। इस्कॉन मंदिर में आग लगने के बाद भक्तों को बड़ा सदमा लगा है। एक महिला भक्त बेहोश भी हो गई।
कल कर्मियों ने आग पर पाया काबू
मंदिर के संचालक जगन्नाथ दास ने इसे साजिश करार दिया है। हालांकि मंदिर के ही एक सेवक ने बताया कि आग मोटर रूम से लगनी शुरू हुयी थी। जिसके बाद यह आग फैली है। मौके पर पहुंची पांच दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक पूरी तरह से हंस मंडप पर मंदिर जलकर खाक हो चुका था। इस अगलगी की घटना में करोड़ों के नुकसान होने की आशंका जताई जा रही है।