मुंबई, एजेंसियां। रिलायंस रिटेल के लग्जरी ब्यूटी ब्रांड कार्यक्रम में बी टाउन की कई हस्तियां शामिल हुईं। दरसल जियो वर्ल्ड प्लाजा में अपने फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन के खास मौके पर करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी, सुहाना खान, तृप्ति डिमरी शामिल हुई। इस कार्यक्रम से बी-टाउन हसीनाओं की कई तस्वीरें सामने आई हैं। जिसमें करीना ब्लैक ऑफ-शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
एक्ट्रेस ने अपने मेकअप और एक्सेसरीज को मिनिमल रखते हुए एलिगेंट लुक अपनाया। वहीं सुहाना खान के लुक की बात करें तो स्टार किड ने नेवी ब्लू कॉर्ड सेट कैरी किया हुआ था। जिसमें सुहाना काफी खूबसूरत लग रही थी। तो वहीं कियारा आडवाणी रेड कलर के मिनी आउटफिट में गॉर्जियस लगीं। तीनों ने मुस्कुराते हुए कैमरे के सामने पोज दिया।
इसे भी पढ़ें
रिलायंस का मार्केट कैप 21 लाख करोड़ रुपए के पार, इतनी ऊंचाई पर पहुंचने वाली पहली कंपनी