हिस्ट्री के सिलेबस में बदलाव का प्रस्ताव होगा वापस
नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्लीन यूनिवर्सिटी अपने अंडरग्रेजुएट हिस्ट्री के सिलेबस में मनुस्मृलति और बाबरनामा जोड़ने का प्रस्ताव वापस लेगी। शिक्षकों के भारी विरोध के बाद यूनिवर्सिटी ने ये फैसला लिया है।
वीसी बोले-इमरजेंसी पावर का इस्तेमाल कियाः
वाइस चांसलर योगेश सिंह ने बताया कि उन्होंने अपनी इमरजेंसी पावर्स का इस्तेेमाल करके ये प्रपोजल रुकवाया है, ताकि ये एकेडमिक काउंसिल यानी AC के सामने पेश न हो।
इन दोनों विषयों को सिलेबस में जोड़ने का प्रस्ताोव 19 फरवरी को यूनिवर्सिटी की हिस्ट्रीव डिपार्टमेंट जॉइंट कमेटी ने लिया था। इसे रिव्यूी के लिए एकेडमिक काउंसिल और एग्जिक्यूिटिव काउंसिल के सामने पेश किया जाना था। योगेश सिंह ने कहा कि ऐसे कोई भी टॉपिक सिलेबस में नहीं जोड़े जाएंगे जो सोसाइटी में डिवाइड पैदा करे।
इसे भी पढ़ें
सरकारी नौकरी: रांची यूनिवर्सिटी में 299 फैकल्टी की निकली वैकेंसी