पेरिस, एजेंसियां । पेरिस ओलंपिक 2024 में भारत ने कुल 6 मेडल जीते हैं, जिसमें पांच ब्रॉन्ज और एक सिल्वर मेडल शामिल है।
पेरिस ओलंपिक 2024 की क्लोजिंग सेरेमनी 12 अगस्त को भारतीय समयानुसार 12.30 AM पर होगी।
समापन समारोह में भारतीय दल के ध्वजवाहक शूटर मनु भाकर और भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर पीआर श्रीजेश होंगे।
श्रीजेश ने हॉकी टीम को कांस्य पदक दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। ओलंपिक 2024 के बाद उन्होंने हॉकी से संन्यास ले लिया है।
मनु भाकर ने पेरिस ओलंपिक 2024 में दो ब्रॉन्ज मेडल भारत के लिए जीते हैं। नीरज चोपड़ा ने जैवलिन थ्रो इवेंट में भारत के लिए सिल्वर मेडल जीता है।
इसे भी पढ़ें
पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी में मनु भाकर होंगी भारत की ध्वजवाहक