Mantu Mahato house arrest:
बोकारो। कतरास में कुड़मी जाति को अनुसूचित जनजाति (ST) में शामिल करने की मांग को लेकर प्रस्तावित रेल रोको आंदोलन से पहले प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो को हाउस अरेस्ट कर लिया है।
घर के बाहर पुलिस तैनातः
शनिवार सुबह से ही लोयाबाद स्थित उनके आवास के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया। देखते ही देखते पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया।
सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक निगरानीः
प्रशासन की ओर से स्पष्ट किया गया है कि मंटू महतो को सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक निगरानी में रखा गया है, ताकि आंदोलन के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति से बचा जा सके।
इंटरसिटी एक्सप्रेस कतरास स्टेशन पर रोकी गईः
कतरास रेलवे स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस को पहले ही खड़ा कर दिया गया है, जिसे वापस भेजने की तैयारी चल रही है। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा बलों की भारी तैनाती की गई है और किसी भी स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन मुस्तैद है।
धारा 144 लागू करने पर विचारः
धनबाद प्रशासन ने कुड़मी समाज के संभावित प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए पहले से ही रणनीति तैयार कर ली थी। पुलिस, आरपीएफ और जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर हैं। इलाके में धारा 144 लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
तेलंगाना के मेडक में हिंसक झड़प, पुलिस ने BJP विधायक राजा सिंह को किया हाउस अरेस्ट