मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड एक्टर मनोज बाजपेयी के अभिनय का लोहा हर कोई मानता है। जब वे पर्दे पर आते हैं तो लोग उनकी अदाकारी देख तारीफों के पुल ना बांधे थकते नहीं है।
ऐसे में अब ‘जोरम’ में एक सामान्य से किसान का रोल निभा कर अब मनोज ‘भैया जी’ में एक खतरनाक अवतार लेकर बड़े पर्दे पर लौटे हैं।
बता दें कि मनोज की ये 100वीं फिल्म है। लंबे इंतजार के बाद मनोज की फिल्म ‘भैया जी’ ने 24 मई को सिनेमाघरों में दस्तक दी है।
इस फिल्म को क्रिटिक्स और दर्शकों के ठीक-ठाक रिव्यू दे रहे हैं। इसी बीच अब ‘भैया जी’ के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट सामने आ चुका है।
दूसरे दिन क्या रहा ‘भैया जी’ का हाल
अपूर्व सिंह कार्की के निर्देशन में बनी ‘भैया जी’ को दर्शक काफी पसंद रहे हैं। फिल्म में मनोज की एक्टिंग को देख फैंस काफी खुश हैं।
फिल्म के प्रोड्यूसरों की लिस्ट में उनकी पत्नी भी शामिल हैं। बता दें कि अपूर्व सिंह कार्की ‘सिर्फ एक बंदा काफी है’ जैसी शानदार ओटीटी फिल्म बनाने के लिए जाने जाते हैं जिसने अच्छा पैसा कमाया था।
ऐसे में अब ‘भैया जी’ के दूसरे दिन के कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ चुके हैं। वीकेंड में सभी को उम्मीद थी फिल्म की कमाई में काफी फर्क पड़ेगा।
सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ ने दूसरे दिन पर अभी तक 1.75 करोड़ रुपये कमाए हैं। ऐसे में अब फिल्म का कुल टोटल 3.1 करोड़ रुपये हो गया हैं।
ऑफिस पर है ‘श्रीकांत’ से टक्कर
आपको बता दें कि मनोज बाजपेयी की ‘भैया जी’ के सामने राजकुमार राव की फिल्म ‘श्रीकांत’ खड़ी है।
राजकुमार की ये फिल्म इंडस्ट्रियलिस्ट श्रीकांत बोला की बायोपिक है, जो जन्म से नेत्रहीन हैं। फिल्म के निर्देशक तुषार हसनंदानी हैं।
मूवी में ज्योतिका और अलाया एफ लीड रोल में हैं। ‘श्रीकांत’ हर दिन अपना बजट निकालने की ओर बढ़ रही है।
इसे भी पढ़ें
राजकोट अग्निकांड पर HC ने लिया स्वत: संज्ञान, गेमिंग जोन की कैसे मिली अनुमति