नई दिल्ली, एजेंसियां। मन की बात का आज 115वां एपिसोड है। पीएम मोदी ने सरदार पटेल और बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती मनाने की बात कही। साथ ही उन्होंने डिजिटल अरेस्ट जैसे फ्रॉड से बचने के लिए तीन स्टेप रुको, सोचो और एक्शन लो अपनाने की बात कही।
उन्होंने कहा- कॉल आते ही, ‘रुकें’ घबराएं नहीं, शांत रहें, जल्दबाजी में कोई कदम न उठाएं, किसी को अपनी निजी जानकारी न दें। स्क्रीन शॉट लें और रिकॉर्डिंग जरूर करें।
दूसरा चरण है ‘सोचो’- कोई भी सरकारी एजेंसी फोन पर धमकी नहीं देती, वीडियो कॉल पर पूछताछ नहीं करती, न पैसे मांगती है। अगर ऐसा है तो समझिए कुछ गड़बड़ है। इसके बाद तीसरा चरण ‘एक्शन लो’ फॉलो करें। राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन 1930 डायल करें।
इस कार्यक्रम के 10 साल पूरेः
पिछले महीने इस प्रोग्राम के 10 साल पूरे हुए हैं। इससे पहले शनिवार को पीएम मोदी के मन की बात पर एक किताब “मोदी संवाद” का विमोचन भी किया गया।
इसे भी पढ़ें
‘मन की बात’ जिस विषय से जुड़ा, वह जनआंदोलन बन गया : प्रधानमंत्री मोदी