नई दिल्ली,एजेंसियां। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 3 का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। इस फिल्म में फैंस को 17 साल बाद पुरानी मंजुलिका के तौर पर विद्या बालन देखने को मिलेंगी। इसके अलावा कास्ट में तृप्ति डिमरी, माधुरी दीक्षित, राजपाल यादव और अन्य कलाकार नजर आएंगे।
इस बार फैंस को “आमी जे तोमार 3.0″ में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित का फेस ऑफ देखने को मिलेगा। फिल्म के ट्रेलर को देखकर ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है
कि इस बार दो मंजुलिका नजर आएंगी जैसा कि इसके लेटेस्ट पोस्टर से भी साफ जाहिर हो रहा है। फिल्म के पॉपुलर गाने आमी जे तोमार को मुंबई में एक इवेंट के दौरान लॉन्च किया गया। साल 2007 में विद्या ने इस ट्रैक पर खूबसूरत डांस पेश किया था।
रॉयल ओपेरा हाउस में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित एक दूसरे के साथ स्टेज शेयर करती हुई नजर आईं।
इस दौरान परफॉर्म करते हुए विद्या बालन का पांव साड़ी में फंस जाता है और वो अचानक स्टेज पर गिर जाती हैं। हालांकि इसके तुरंत बाद वो खुद को बहुत अच्छे से संभालती हैं और डांस चालू रखती हैं।
विद्या ने जिस आत्मविश्वास के साथ खुद को स्टेज पर संभाला वो काबिले ए तारीफ है। फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। दोनों की इस परफॉर्मेंस ने वहां मौजूद दर्शकों का दिल जीत लिया।
इसे भी पढ़ें
फिल्म मेकर रामगोपाल वर्मा ने गैंगस्टर लॉरेंस को लेकर कह दी ये बड़ी बात