पटना, एजेंसियां। तेजस्वी के केक काटने वाले वीडियो पर सियासी बयानबाजी तेज हो गयी है।
एनडीए में शामिल हम पार्टी के नेता जीतनराम मांझी ने इस केक कटिंग पर तंज कसा है। उन्होंने सोशल मीडिया X पर लिखा कि – ‘नौकरी के लिए तो ग़रीबों की जमीन लिखवा ली।
हेलिकॉप्टर में केक खरीद कर लाया गया था कि वह भी किसी से रिश्वत में ही मंगाया गया था?
वहीं, लोजपा (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने भी इस केक कटिंग पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने मीडिया से बातचीत में इस केक कटिंग को नादान हरकत बताया।
उन्होंने कहा कि नादानी में ही लोग इस तरह की हरकतें करते हैं। दिन ही कितने बचे हैं। 4 जून को ही परिणाम आना है।
4 को ही पता चल जाएगा कि मिर्ची किसको लगी है। पांच चरण के मतदान में 315 से 325 सीटों के आसपास एनडीए के पहुंचने का दावा चिराग पासवान ने किया।
जदयू नेता विजय चौधरी ने इस केक कटिंग और मिर्ची लगने की बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि वो अगर केक काटकर खा रहे हैं तो हमें क्या मतलब।
किसी दूसरे को इससे कोई मतलब नहीं है। सब अपना काम कर रहे हैं। जनता ने फैसला हमलोगों के पक्ष में कर दिया है।
इसे भी पढ़ें
सबसे अधिक 200 जनसभा करने का तेजस्वी ने बनाया रिकॉर्ड, हेलीकाप्टर में काटा केक