अमित शाह ने सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की
इंफाल, एजेंसियां। मणिपुर में जारी हिंसा के बीच राज्य सरकार ने केंद्र से AFSPA वापस लेने को कहा है। केंद्र ने 14 नवंबर को 5 जिलों के 6 इलाकों में AFSPA लगाया था। इसके तहत सुरक्षाबल अशांति फैलाने वाले किसी भी शख्स पर गोली चला सकते हैं।
उधर, गृह मंत्री अमित शाह नागपुर की 4 रैलियां रद्द कर दिल्ली पहुंचे। उन्होंने मणिपुर की सुरक्षा व्यवस्था पर मीटिंग की।
NPP ने BJP से समर्थन वापस लिया:
मणिपुर की नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने BJP से समर्थन वापस ले लिया है। 60 सदस्यों वाली मणिपुर विधानसभा में NPP के 7 सदस्य हैं। BJP के पास 32 सदस्य हैं। बहुमत का आंकड़ा 31 है, ऐसे में सरकार को फिलहाल खतरा नहीं है।
उधर, कुछ मंत्रियों सहित BJP के 19 विधायकों ने CM बीरेन सिंह को हटाने की मांग करते हुए प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को पत्र लिखा है। सूत्रों के मुताबिक, अगले दो-तीन दिन में हालात और बिगड़े तो राज्य में राष्ट्रपति शासन लग सकता है।
इसे भी पढ़ें
मणिपुर में हिंसा, सीएम समेत 3 मंत्री, 6 विधायकों के घरों पर हमला