मुंबई, एजेंसियां। Mamata Banerjee : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने शुक्रवार को शिवसेना (यूबीटी) अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से मुंबई स्थित उनके आवास ‘मातोश्री’ में मुलाकात की।
शिवसेना (यूबीटी) और बनर्जी नीत तृणमूल कांग्रेस विपक्षी ‘I.N.D.I.A’ गठबंधन का हिस्सा हैं। लोकसभा चुनाव के बाद दोनों नेताओं ने पहली मुलाकात की है।
ममता बनर्जी ने केन्द्र सरकार पर बोला हमला
ममता ने कहा कि सहयोगियों का हाथ पकड़कर नरेंद्र मोदी तीसरी बार दिल्ली की कुर्सी पर बैठे हैं। इस बार केंद्र का विपक्षी गठबंधन भी काफी मजबूत है।
बता दें कि ममता बनर्जी ने भविष्यवाणी की थी कि यह सरकार बहुत लंबे समय तक नहीं चलेगी। इस बार मुंबई में उन्होंने विपक्षी गठबंधन के साथी उद्धव ठाकरे के साथ फिर यही बात कही।
बंगाल में तृणमूल अकेले काफी : सीएम
बैठक के दौरान उद्धव के बेटे आदित्य भी थे। ममता बनर्जी ने वहां कई मुद्दों पर बात की। हालांकि, उद्धव ठाकरे बार-बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि ‘दीदी’ से मुलाकात पारिवारिक होगी, कोई राजनीतिक बातचीत नहीं होगी। उन्होंने खुद कोई राजनीतिक शब्द नहीं बोले।
हालांकि, तृणमूल नेता ने न्याय संहिता अधिनियम के कार्यान्वयन को लेकर केंद्र पर हमला किया। केंद्र की स्थिरता को लेकर उनके सवाल के अलावा सरकार कैसे बचेगी ?
ममता बनर्जी ने विपक्षी गठबंधन की ताकत पर भरोसा जताया। गठबंधन में कांग्रेस की भागीदारी के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, बंगाल में कांग्रेस और सीपीएम के साथ कोई गठबंधन नहीं है।
हम सीपीएम को हराकर सत्ता में आये। इसलिए मैं उनका हाथ नहीं पकड़ूंगी। लेकिन कांग्रेस समेत हम सब दिल्ली में एक साथ हैं और हम काफी मजबूत हैं।
इसे भी पढ़ें
ममता बनर्जी के खिलाफ मानहानि मामले में राज्यपाल की अंतरिम आदेश की अपील पर सुनवाई करेगी अदालत