कोलकाता, एजेंसियां। ममता बनर्जी के भतीजे और TMC सांसद अभिषेक बनर्जी ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए BUDGET की आलोचना की।
उन्होंने कहा कि बजट में B का मतलब बिट्रेयल (विश्वासघात), U का मतलब अनएम्प्लॉयमेंट (बेरोजगारी), D का मतलब डिप्राइव्ड (वंचित), G का मतलब गारंटी (0 वारंटी), E का मतलब एसेंट्रिक (सनकी) और T का मतलब ट्रैजडी (त्रासदी) है।
अभिषेक के बजट वाले बयान पर भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि TMC नेता ने तीन आपत्तिजनक और असंसदीय शब्दों का इस्तेमाल किया है। उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए।
बांसुरी ने स्पीकर ओम बिरला से इन शब्दों को लोकसभा की कार्यवाही से हटाने की मांग की। इस पर स्पीकर ने कहा कि मैं इसे पढ़ूंगा। जरूरत लगी तो इस पर फैसला लिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें
बांग्लादेशी हमारे दरवाजे पर आएंगे तो हम उन्हें शरण देंगे- ममता बनर्जी