Mallikarjun Kharge:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राज्यसभा में सोमवार को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खरगे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने 2015 में पीएम मोदी की पाकिस्तान की अचानक यात्रा को लेकर कटाक्ष करते हुए कहा, “हम पाकिस्तान की निंदा करते हैं, लेकिन आप बिना बुलाए वहां गले मिलने चले जाते हैं। आप खुद गलती करते हैं और दूसरों को पाठ पढ़ाते हैं।”
खरगे ने कहा
खरगे ने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर भी सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि हमले में कई मासूमों की जान गई, लेकिन सरकार ने गंभीरता नहीं दिखाई। “मेहंदी लगे हाथों ने पति की लाश उठाई, बच्चों ने अपने पिता को खोया, महिलाएं बेबस खड़ी रहीं – ये दर्दनाक दृश्य पहलगाम घाटी में देखे गए,” खरगे ने कहा।उन्होंने आरोप लगाया कि हमले से महज तीन दिन पहले प्रधानमंत्री ने कश्मीर दौरा रद्द कर दिया था। “क्या सरकार को पहले से हमले की जानकारी थी?” उन्होंने यह भी पूछा कि यदि गृह मंत्री ने सुरक्षा व्यवस्था तीन गुना कर दी थी, तो आतंकी पहलगाम तक कैसे पहुंचे।
खरगे ने राहुल गांधी
खरगे ने राहुल गांधी द्वारा हमले पर विशेष सत्र बुलाने की मांग को सरकार द्वारा नजरअंदाज करने की आलोचना की। उन्होंने कहा कि 1962 में जब भारत-चीन युद्ध चल रहा था, तब संसद का विशेष सत्र बुलाया गया था, लेकिन अब सरकार जवाब देने से कतरा रही है। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री हमले के तुरंत बाद चुनाव प्रचार में व्यस्त हो गए और सर्वदलीय बैठक में भी अनुपस्थित रहे। “क्या यही गंभीरता है?” — उन्होंने पूछा। खरगे के इस भाषण से संसद में तीखी बहस छिड़ गई।
इसे भी पढ़ें