मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड की बोल्ड एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत रह-रहकर अपने अंदाज और अपनी बातों से लाइमलाइट में रहती हैं।
आजकल फिर उनकी चर्चा शुरू हो गई है, क्योंकि अपने को-एक्टर इमरान हाशमी के बारे में कई खुलासे किये हैं।
बता दें कि मल्लिका शेरावत ने इमरान हाशमी के साथ फिल्म मर्डर में काम किया था। ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।
वहीं फिल्म से ज्यादा इसके गाने लोगों को पसंद आए थे। इस फिल्म में इमरान और मल्लिका ने इतने हॉट सीन्स दिए थे जिससे दोनों के फैंस भी हैरान रह गये थे।
हर किसी के बारे में अच्छा सोचते हैं इमरान
मल्लिका शेरावत ने एक बातचीत में बताया कि “बोल्ड सीन्स के दौरान हर लड़की थोड़ा असहज महसूस करती है। लेकिन, सेट पर काम करने के दौरान चाहे वह इमरान हाशमी हो या फिल्म के डायरेक्टर महेश भट्ट दोनों ने मुझे बेहद सुरक्षित फील कराया।
शुरुआत में बेशक में भी थोड़ा डर रही थी क्योंकि यूनिट में बहुत सारे लोग होते हैं, लेकिन भट्ट साहब और इमरान हाशमी दोनों ने मुझे बहुत सहज बनाया।
इमरान एक ऐसे व्यक्ति है जो हर किसी के बारे में अच्छा ही सोचते हैं। बिल्कुल एक सज्जन व्यक्ति की तरह। मेरा परिवार नहीं चाहता था कि मैं बाहर जाकर काम करूं,वो भी ऐसे सीन और फिल्में।
पहले एक- दूसरे पर लगा चुके हैं आरोप
इससे पहले मल्लिका शेरावत और इमरान हाशनी दोनों ही स्टार्स एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगा चुके हैं। इमरान ने तो यह तक कह दिया था कि मल्लिका सबसे खराब किस करती हैं।
वह उनके साथ दोबारा किसिंग सीन नहीं करना चाहेंगे। मल्लिका ने कहा था कि फिल्म ‘हिस्स’ में उन्होंने जिस सांप को किस किया था, वह इमरान हाशमी की तुलना में ज्यादा अच्छा था।
इसे भी पढ़ें