नई दिल्ली,एजेंसियां: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिपरिषद के शपथ ग्रहण समारोह के लिए मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू और मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जगन्नाथ रविवार को नई दिल्ली पहुंचे।
पीएम मोदी आज तीसरी बार भारत के प्रधानमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। शपथ ग्रहण समारोह में सात पड़ोसी देशों के नेताओं को निमंत्रण भेजा गया है।
दिल्ली पहुंचने पर भारतीय विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) पवन कपूर ने मालदीव के राष्ट्रपति का गर्मजोशी से स्वागत किया।
वहीं, ओएसडी (ईआर एंड डीपीए) पी. कुमारन ने मॉरीशस के प्रधानमंत्री का हवाई अड्डे पर स्वागत किया।
प्रधानमंत्री मोदी आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें शपथ दिलाएंगी।
इसे भी पढ़ें
मोदी के शपथ ग्रहण में 7 विदेशी मेहमान करेंगे शिरकत, शेख हसीना पहुंची