जंगल में पाया गया लापता विमान
लिलोंग्वे, एजेंसियां। मंगलवार को विमान दुर्घटना में दक्षिण अफ्रीकी देश मलावी के उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा समेत 10 लोगों की मौत हो गई।
बड़े पैमाने पर चलाये गये खोज अभियान के बाद लापता विमान चिकनगावा जंगल में पाया गया, जिसमें सभी 10 यात्री मृत पाए गए।
राष्ट्रपति के सचिव कोलीन सांबा ने दुखद खबर की पुष्टि की है।
मजुजु में लैंड नहीं कर सका था विमान
उपराष्ट्रपति सोलोस चिलिमा समेत दस लोगों को लेकर विमान देश की राजधानी लिलोंग्वे से सोमवार सुबह रवाना हुआ था और इसे मजुजु अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर उतरना था।
लेकिन विमान, खराब मौसम की वजह से नहीं उतर पाया और लौट गया। लौटने के क्रम में वायु यातायात नियंत्रक का विमान से संपर्क टूट गया और यह कुछ ही देर बाद रडार की पहुंच से बाहर हो गया।
इसे भी पढ़ें