Making reels on the road in Ranchi:
रांची। झारखंड की राजधानी रांची में सोशल मीडिया पर वायरल होने की होड़ अब युवाओं के लिए मुसीबत बनती जा रही है। खासतौर पर सड़क पर रील्स और वीडियो बनाने का चलन अब पुलिस के रडार पर है। रांची पुलिस ने ऐसे कई युवाओं को पकड़कर थाने लाया है, जो सार्वजनिक स्थानों पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए वीडियो बनाते पाए गए।
पुलिस के मुताबिक
कुछ युवक फ्लाईओवर पर बाइक से खतरनाक स्टंट करते हैं, तो कुछ बीच सड़क पर कुर्सी लगाकर ‘ड्रामा’ शूट करते हैं। इन सबका उद्देश्य होता है – इंस्टाग्राम या यूट्यूब पर वायरल होना। लेकिन अब रांची पुलिस ने इन पर सख्ती शुरू कर दी है। हाल के दिनों में ऐसे कई युवकों को पहले थाने लाकर कानून का पाठ पढ़ाया गया और फिर उनसे माफीनामा वीडियो बनवाया गया, जिसमें वे खुलेआम माफी मांगते नजर आए। कई वीडियो में ये ‘सोशल मीडिया स्टार्स’ खुद हाथ जोड़कर कहते दिखे कि “हमें माफ करें, अब दोबारा ऐसा नहीं करेंगे।”
रांची पुलिस का मानना है
रांची पुलिस का मानना है कि यह सिर्फ कानून का मामला नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का भी है। पुलिस अफसरों ने बताया कि युवाओं को यह समझाना जरूरी है कि सड़कें शूटिंग लोकेशन नहीं होतीं और उनकी ऐसी हरकतें दूसरों की जान के लिए खतरा बन सकती हैं।पुलिस की इस सख्ती को शहरवासियों का भी समर्थन मिल रहा है। लोगों का कहना है कि यह एक सराहनीय कदम है, जो सोशल मीडिया की अंधी दौड़ में शामिल युवाओं को जिम्मेदार नागरिक बनने का सबक देगा। प्रशासन ने आगे भी ऐसे मामलों में “जीरो टॉलरेंस” की नीति अपनाने की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें
Influencers: झारखंडः इंफ्लूएंशर्स की बल्ले-बल्ले, रील बनाओ लाखो पाओ