Make a Reel: रील बनाने के लिए चलती ट्रेन के नीचे सो गया नाबालिग, 3 गिरफ्तार [Minor fell asleep under a moving train to make a reel, 3 arrested]

0
5

Make a Reel:

भुवनेश्वर, एजेंसियां। ओडिशा के बौध जिले में एक खतरनाक रील बनाना तीन नाबालिग लड़कों को भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में एक लड़का रेलवे ट्रैक पर लेटा दिखता है और उसके ऊपर से तेज रफ्तार ट्रेन गुजरती है। वहीं, एक और लड़का मोबाइल से वीडियो शूट करता है और तीसरा निर्देश देता है। यह खतरनाक स्टंट दलुपाली के पास पुरुनापानी स्टेशन के नजदीक किया गया। वीडियो वायरल होते ही बालांगीर जीआरपी और बाऊंसुनी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीनों को हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने दी चेतावनीः

पुलिस ने चेतावनी दी है कि इस तरह के स्टंट न केवल जानलेवा हैं, बल्कि कानूनन अपराध भी हैं. उन्होंने युवाओं से अपील की है कि वे सोशल मीडिया की दिखावेबाज़ी में अपनी जान न जोखिम में डालें।

इसे भी पढ़ें

सावधान ! अगर रेलवे स्टेशन पर बनायी रील तो जायेंगे जेल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here