Bihar Police:
पटना, एजेंसियां। बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल हुआ है। राज्य सरकार ने 3 IPS अफसरों और 51 DSP का तबादला कर दिया है।
3 आइपीएस का तबादलाः
तबादले की सूची में 2010 बैच के आईपीएस अधिकारी हिमांशु शंकर त्रिवेदी को नागरिक सुरक्षा में एसपी सह सहायक निदेशक बनाया गया है। इससे पहले वे बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-11 (जमुई) में समादेष्टा के पद पर कार्यरत थे। वहीं, 2012 बैच के आईपीएस अशोक कुमार सिंह, जो बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस (महिला) सासाराम में तैनात थे, अब बिहार मानवाधिकार आयोग के एसपी बनाए गए हैं।
इसके अलावा, 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी रविश कुमार को सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय, नाथनगर से स्थानांतरित कर पटना स्थित बिहार पुलिस मुख्यालय में एसपी (कार्मिक-2) के पद पर तैनात किया गया है।
51 डीएसपी भी बदले गयेः
तीनों आईपीएस अधिकारियों के साथ 51 डीएसपी के तबादले से राज्य की प्रशासनिक व्यवस्था में व्यापक बदलाव देखने को मिल रहा है।
इसे भी पढ़ें





