धनबाद। धनबाद जिले के बरबड्डा थाना क्षेत्र पांडुकी में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में भीषण आग लग गई।
कंपनी के कर्मचारियों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग सूचना दी। मौके पर थाना की गश्ती टीम और अग्निशमन विभाग की तीन दमकल वाहन ने पहुंचकर आग पर काबू पाने का प्रयास किया।
बता दें कि पांडुकी में कंपनी का एक गोदाम संचालित है। यहां धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य को संचालित करने वाले सामान रखे जाते हैं।
बताया जा रहा है कि गोदाम की बाउंड्री के बाहर आग लगाई गई थी, जिसकी चिंगारी उड़कर भीतर आईं, जिससे गोदाम में आग लगी।
कर्मचारियों के मुताबिक गोदाम में रखे लाखों रुपये के सामान जलकर खाक हो गये हैं।
इसे भी पढ़ें
ऐकाना में आज आमने-सामने होंगे चेन्नई और लखनऊ, देखें हेड टू हेड आंकड़े