कॉमर्शियल सिलेंडर 48 रुपए महंगा, फ्लाइट टिकट सस्ती हो सकती है
नई दिल्ली, एजेंसियां। 1 अक्टूबर 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर 48 रुपए महंगा हो गया है। दिल्ली में अब ये ₹1740 का मिलेगा।
वहीं, PPF और सुकन्या अकाउंट से जुड़े नियमों में बदलाव हुआ है। पैन कार्ड बनवाने से जुड़े नियम भी बदले गए हैं।
ATF 4,567.76 रुपए तक सस्ता:
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में एयर ट्रैफिक फ्यूल (ATF) की कीमतों को घटाया है। इससे हवाई सफर सस्ता हो सकता है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में ATF 5883 रुपए सस्ता होकर 87,597.22 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है।
पैन के लिए नियम बदले:
अब इनकम टैक्स रिटर्न भरने या पैन कार्ड बनवाने के लिए आधार नंबर की जगह आधार नामांकन आईडी का इस्तेमाल नहीं किया जा सकेगा।
इस बदलाव का उद्देश्य पैन नंबर के दुरुपयोग को रोकना है। किसी व्यक्ति के एक से ज्यादा पैन कार्ड बनाने पर भी लगाम लगेगी।
सुकन्या समृद्धि योजना खाता सिर्फ कानूनी अभिभावक ही अकाउंट खोल सकेंगे:
अगर किसी लड़की का सुकन्या अकाउंट ऐसे व्यक्ति के द्वारा खोला गया है, जो उसके लीगल पेरेंट्स (कानूनी अभिभावक) नहीं है तो उसे ये खाता लीगल पेरेंट्स को ट्रांसफर करना होगा।
ऐसा नहीं करने की स्थिति में उस अकाउंट को बंद किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें