रांची के वकील के पटना आवास समेत 5 लोगों के ठिकानों पर ईडी का छापा
पटना/रांची। रांची में जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रहे ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है। पटना, रांची, धनबाद के आधा दर्जन ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की।
पटना के रामकृष्णानगर थाने के जगनपुरा स्थित आदर्श कॉलोनी में हरिनाथ भवन में छापा पड़ा। यह एडवोकेट सुजीत कुमार का आवास है जो बंद था। सुजीत रांची में वकालत करते हैं। पंडरा में रहते हैं।
यह छापेमारी, जमीन घोटाले की चार्टशीट से आरोपियों के नाम हटाने के लिए, ईडी को मैनेज करने के नाम पर हुई 5.71 करोड़ की डील मामले में पंडरा थाने में दर्ज एफआईआर के आधार पर हुई है।
जिनके ठिकानों पर छापेमारी की गई है, उनमें एडवोकेट सुजीत कुमार, कांके सीओ जयकुमार राम, पूर्व सीओ और वर्तमान में धनबाद के डीटीओ दिवाकर प्रसाद उर्फ द्विवेदी, नामकुम के पूर्व सीओ प्रभात भूषण व जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय शामिल हैं। छापेमारी 12.30 घंटे चली।
ED को मैनेज करने के नाम पर 5.71 करोड़ लेने का मुकदमाः
जमीन कारोबारी संजीव कुमार पांडेय ने 6 अक्टूबर को एडवोकेट सुजीत कुमार के खिलाफ पंडरा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। आरोप है कि ईडी को मैनेज करने के नाम पर सुजीत ने 5.71 करोड़ की ठगी की।
सुजीत को कांके सीओ जयकुमार ने सहयोगी अमन के माध्यम से 3.40 करोड़ व एक आईफोन, धनबाद डीटीओ दिवाकर ने 1 करोड़ और नामकुम के पूर्व सीओ प्रभात ने 1.05 करोड़ दिए।
ईडी की चार्जशीट के बाद हुआ खुलासाः
जब ईडी ने चार्जशीट में सभी आरोपियों के नाम उजागर कर दिए तो सबने पैसे वापस करने के लिए दबाव बनाया। फिर उसने एसबीआई के 54 चेक दिए।
लिखकर दिया कि 5.71 करोड़ वह चार किस्तों में चुका देगा। वकील ने संजीव के खाते में पांच लाख रुपए भी भेजे। आरोपियों ने वकील की एक स्कॉर्पियो भी गिरवी के तौर पर रख लिया।
वकील ने भी अपहरण व रंगदारी की एफआईआर दर्ज कराईः
वकील सुजीत ने भी संजीव पांडेय व अन्य पर रंगदारी व अपहरण का केस किया है। आरोप है कि दो अक्टूबर को करीब एक दर्जन लोग हथियार लेकर उनके ऑफिस आए।
एक सादे कागज पर लिखवाया कि उसने 6.40 करोड़ रुपए संजीव पांडेय से लिया है। उनसे जबरन 54 चेक भी लिए।
पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। पंडरा पुलिस ने वकील को थाने लाकर लंबी पूछताछ की। जांच एजेंसी को पता चला है कि सुजीत का वकालत का लाइसेंस भी फर्जी है। इसकी भी जांच की जा रही है।
इन ठिकानों पर की गई छापेमारीः
- एडवोकेट सुजीत कुमार : हाउस नंबर 196, रातू रोड पंडरा और हरिनाथ भवन जगनपुरा पटना।
- धनबाद डीटीओ दिवाकर प्रसाद : जगदंबा अपार्टमेंट, देवबिहार कॉलोनी धनबाद और श्री राधेकृष्ण गार्डेन, मोरहाबाद रांची।
- सीओ जयकुमार राम : फ्लैट नंबर 401, स्वास्तिक अपार्टमेंट, असासरी गार्डेन, मोरहाबादी रांची। इसी अपार्टमेंट में जयकुमार राम का कार्यालय। इसके अलावा कैलाश अपार्टमेंट, साउथ ऑफिस पाड़ा, डोरंडा रांची।
- संजीव कुमार पांडेय : जमीन कारोबारी, हेसाग, रांची।
- प्रभात भूषण : पूर्व सीओ का नामकुम आवास।
इसे भी पढ़ें