पटना, एजेंसियां। Bihar News: सारण जिले के इसुआपुर प्रखंड मुख्यालय बाजार में बड़ा हादसा हुआ है। महावीरी अखाड़ा सह झंडा मेले के दौरान मकान का छज्जा गिर गया।
छज्जे पर बैठकर लोग ऑर्केस्टा देख रहे थे। इस हादसे में कम से कम सौ लोगों के घायल होने की सूचना है।
इन सभी का इलाज इसुआपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अस्पताल में चल रहा है, जबकि कई सारे लोगों का इलाज निजी क्लीनिक में हो रहा है।
कुछ घायलों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है। झंडा मेले को लेकर प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद थी और ड्रोन कैमरे से मेले की निगरानी हो रही थी। इसी दौरान अचानक एक मकान का छज्जा ताश के पत्ते की तरह ढह गया।
मची चीख पुकार
लोगों की चीख पुकार से लोग कुछ घबराकर भागने लगे। इसी क्रम में जो गिरा उसके ऊपर से लोग गुजरते गए।
भीड़ ज्यादा होने की वजह से संभलने का भी मौका नहीं मिला। इस हादसे में 100 से ज्यादा लोग जख्मी हुए।
कुछ लोगों ने भीड़ को रोकने का प्रयास किया लेकिन बावजूद इसके भगदड़ मच गई। सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में कुछ की हालत गंभीर बतायी जा रही है।
राहत कार्य में नहीं लगी देर
मेले की प्रशासनिक व्यवस्था को देखने के लिए स्थानीय प्रशासनिक व पुलिस पदाधिकारियों के अलावा जिले से 20 मजिस्ट्रेट, 50 महिला पुलिस बल तथा 200 पुरुष बल मौजूद थे।
मेले में एंबुलेंस और प्राथमिक स्वास्थ्य शिविर की भी पहले से व्यवस्था की गयी थी। इसलिए हादसे के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया, जिसके कारण कई लोगों की जान बचायी जा सकी।
बता दें कि कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भीमहावीर मेला झंडा जुलूस निकाला जा रहा था। इसमें भी कई आर्केस्ट्रा ग्रुप भाग ले रहे थे।
हादसे के वक्त बाधित थी बिजली
रात के अंधेरे में हुए इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। मेले को लेकर बिजली सेवा बाधित थी।
विभागीय जेइ मनोज कुमार वर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि अखाड़े तथा मेले में प्रयुक्त कच्चे बांस के झंडे, मेटल के पाइप, सामान व अन्य हथियारों के प्रदर्शन को लेकर सुरक्षा के मद्देनजर टाउन फीडर की बिजली दिन के दो बजे से अगले दिन चार सितंबर के सात बजे सुबह तक बाधित रखी गयी है।
इसे भी पढ़ें