रांची। कल यानी 3 अगस्त से शिविर लग रहा है। इसमें जाकर फार्म भर दें। इसके बाद हर महीने 1 हजार रुपये मिलेंगे। यह पैसा सीधे बैंक अकाउंट में आएगा।
दरअसल, महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से झारखंड मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना सरकार ने शुरू की है। इसके तहत प्रतिमाह 1000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है।
15 तारीख तक मिल जायेगा पैसा
प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार बहनों के एकल लिंक्ड बैंक खाते में राशि क्रेडिट करेगी। यह सरकार की बेहद ही महत्वाकांक्षी योजना है।
योजना से लाभुकों को जोड़ने के लिए 3 से 10 अगस्त तक पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा। सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि योजना का लाभ लेने से एक भी योग्य महिला नहीं छूटे।
मुफ्त मिलेगा आवेदन
योजना के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से मुफ्त आवेदन पत्र उपलब्ध कराया जाएगा। इसका वितरण, जमा करने एवं स्वीकृति तक की सारी कार्रवाई मुफ्त होगी।
आंगनबाड़ी सहायिका, सेविका अपने – अपने क्षेत्र के घर – घर जाकर 21 से 50 वर्ष की महिलाओं को चिन्हित कर आवेदन उपलब्ध कराएंगे।
पंचायत में शिविर लगेगा
लाभुकों को आवेदन जमा करने के लिए पंचायतों में लगने वाले शिविर में आना होगा। आवेदनों को पोर्टल में इंट्री करने के लिए वीएलई रहेंगे।
आवेदन की स्वीकृति पदाधिकारी के रूप में अधिकृत बीडीओ/सीओ आवेदनों का सत्यापन तीन दिनों के अंदर करके स्वीकृति प्रदान करेंगे।
क्या है योजना
झारखंड मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के लिए सरकार का एक कदम है।
इसमें 21 से 50 वर्ष की महिलाओं की रोजमर्रा की जरूरत को ध्यान में रखते हुए 1000 प्रतिमाह की आर्थिक सहायता दी जाएगी। प्रत्येक माह की 15 तारीख तक सरकार एकल लिंक्ड बैंक खाते में पैसा भेज देगी।
किसे मिलेगा लाभ
आवेदिका झारखंड की निवासी हों। उनकी आयु 21 वर्ष से अधिक एवं 50 वर्ष से कम हो। आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल (एकल) बैंक खाता हो। जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है, वे भी योजना का लाभ दिसंबर, 2024 तक उठा सकतीं हैं।
मतदाता पहचान पत्र और आधार कार्ड हो। आवेदिका का परिवार झारखंड के अंत्योदय अन्न योजना (पीला राशन कार्ड), पूर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी राशन कार्ड)/केरोसिन ओइल राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड)/हरा रंग का पृथक राशनकार्ड धारी हो।
इसे भी पढ़ें
सीएम हेमंत का ऐलानः 21 से 49 साल की महिलाओं को मिलेगी सम्मान राशि