Bihar elections:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीतिक शोर-शराबे के बीच अब चुनावी मंच पर ‘सुरीला संग्राम’ की तैयारी भी शुरू हो गई है। एक तरफ बीजेपी ने अपने स्टार चेहरे के तौर पर मैथिली ठाकुर को उतारा है, तो दूसरी ओर आरजेडी ने खेसारी लाल यादव को मैदान में खड़ा किया है। दोनों कलाकार अपनी-अपनी पार्टी के लोकप्रिय चेहरे के रूप में युवा मतदाताओं तक पहुंच बनाने की रणनीति का हिस्सा हैं।
मैथिली ठाकुर अलीनगर से बीजेपी की उम्मीदवार हैं
मैथिली ठाकुर दरभंगा जिले के अलीनगर से बीजेपी की उम्मीदवार हैं। हालांकि, स्थानीय लोगों में उन्हें पैराशूट कैंडिडेट कहा जा रहा है और विरोध भी झेलना पड़ रहा है। वहीं खेसारी लाल यादव छपरा से आरजेडी की ओर से चुनाव लड़ रहे हैं। दोनों कलाकार आमने-सामने नहीं हैं, लेकिन चुनावी रैलियों में उनके मंच पर आने से वातावरण मनोरंजक और आकर्षक बन गया है।
चुनाव में उनके प्रदर्शन को केवल भाषणों तक सीमित नहीं रखा जाएगा। जनसभाओं में मैथिली अपने अंदाज में लोकगीत प्रस्तुत करेंगी, तो खेसारी लाल झूमते हुए युवाओं को ऊर्जा देंगे। इससे पार्टी के प्रचार में ग्लैमर और ध्यान दोनों जुड़ जाएगा। इसी तरह, जन सुराज पार्टी ने भी रितेश पांडे को रोहतास के करगहर से प्रत्याशी बनाकर युवा और संगीत प्रेमी मतदाताओं तक पहुंच बनाने की योजना बनाई है।
मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव
मैथिली ठाकुर और खेसारी लाल यादव दोनों के छठ गीत भी काफी लोकप्रिय हैं। मैथिली लोकगीत और सीताराम विवाह गीतों के लिए जानी जाती हैं, जबकि खेसारी की भोजपुरी छठ गीतों की पकड़ और सोशल मीडिया फैन फॉलोइंग बहुत मजबूत है।
इसे भी पढ़ें