Mahavatara Narasimha:
मुंबई, एजेंसियां। एनिमेशन और माइथोलॉजी के मेल से बनी फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा‘ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर बड़ी धमाल मचा दी है। अश्विन कुमार के निर्देशन में बनी यह फिल्म ‘महावतार यूनिवर्स’ की पहली किस्त है, और इसकी रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही।फिल्म ने 11वें दिन तक 93.79 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, और जल्द ही 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली है। खास बात ये है कि इसने कई बड़ी बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों के इंडिया कलेक्शन को पछाड़ दिया है।
अब तक का कलेक्शन (भारत में)
पहला सप्ताह: ₹44.75 करोड़
दूसरा वीकेंड: ₹46.5 करोड़
11वें दिन दोपहर तक: ₹2.54 करोड़
टोटल (5:10 PM तक): ₹93.79 करोड़ (संभावित आंकड़े, फाइनल अपडेट बाकी)
किस-किस का रिकॉर्ड टूटा?
सनी देओल की ‘जाट’ – ₹88.72 करोड़
धनुष की ‘कुबेरा’ – ₹90.9 करोड़
अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’ – ₹92.73 करोड़
ब्रैड पिट की ‘F1’ (हॉलीवुड) – ₹93.56 करोड़ (बजट ₹2600 करोड़)
अब अगला टारगेट:
स्कारलेट जोहानसन की ‘Jurassic World Rebirth’ – ₹99.9 करोड़
टॉम क्रूज की ‘Mission Impossible: The Final Reckoning’ – ₹103.99 करोड़ (बजट ₹3500 करोड़)
कहानी की बात
फिल्म भगवान विष्णु के अवतार नरसिम्हा और भक्त प्रह्लाद की पौराणिक कथा पर आधारित है। शानदार एनीमेशन और दमदार विजुअल इफेक्ट्स ने दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींचा है।
‘महावतार यूनिवर्स’ की शुरुआत
‘महावतार नरसिम्हा’ दरअसल महावतार यूनिवर्स की पहली फिल्म है। इसके आगे और भी माइथोलॉजिकल सुपरहीरो स्टोरीज लाई जाएंगी, जिससे यह भारत का खुद का “माइथोलॉजी सिनेमैटिक यूनिवर्स” बन सकता है।
क्या कहते हैं ट्रेड एक्सपर्ट्स?
ट्रेड पंडितों का कहना है कि फिल्म की रफ्तार को देखकर यह सप्ताह खत्म होते-होते 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी और अगले सप्ताह ‘जुरासिक वर्ल्ड रीबर्थ’ व ‘मिशन इंपॉसिबल’ के आंकड़े भी पार कर सकती है।
इसे भी पढ़ें
Mahavatara Narasimha: ‘महावतार नरसिम्हा’ ने ‘सैयारा’ को दी टक्कर, 6 दिनों में 37 करोड़ का बिजनेस