Shiv Sena:
मुंबई, एजेंसियां। राजनीतिक हलकों में लंबे समय से चल रही अटकलों पर आज विराम लग गया, जब शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय राउत ने ऐलान किया कि उनकी पार्टी और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) साथ मिलकर आगामी स्थानीय निकाय चुनाव लड़ेंगी।
क्या बोले संजय राउत?
नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राउत से जब यह पूछा गया कि क्या शिवसेना (यूबीटी) और मनसे गठबंधन में चुनाव लड़ेंगी, तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा,“ज़रूर। दोनों ठाकरे एक साथ बैठकर इस पर चर्चा करेंगे।” उन्होंने आगे कहा कि इस संभावित गठबंधन को लेकर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में उत्साह है और उन्हें विश्वास है कि वे मुंबई, पुणे, नासिक, ठाणे, कल्याण-डोंबिवली सहित कई शहरों में नगर निकायों में बहुमत हासिल करेंगे।
हाल ही में बढ़ी है नजदीकी
राज और उद्धव ठाकरे जुलाई में पहली बार एक मंच पर साथ आए थे, जब उन्होंने महाराष्ट्र सरकार की तीन-भाषा नीति और हिंदी भाषा थोपने के विरोध में साझा प्रदर्शन किया था। इसके बाद सरकार ने नीति वापस ली और दोनों नेताओं ने संयुक्त विजय रैली भी की, जिससे गठबंधन की अटकलें और तेज हो गई थीं।
इसे भी पढ़ें
शिवसेना-UBT बोली- भाजपा के पेट में नया शिवाजी पल रहा, इतिहास खत्म करने की कोशिश