Maharashtra government:
मुंबई, एजेंसियां। महाराष्ट्र के सांगली जिले में इस्लामपुर का नाम बदलकर ईश्वरपुर करने का प्रस्ताव सामने आया है। देवेंद्र फडणवीस की महायुति सरकार ने इस बदलाव को मंजूरी देने का निर्णय लिया है, जो राज्य विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन घोषित किया गया। स्थानीय लोगों की ओर से लंबे समय से इस नाम परिवर्तन की मांग की जा रही थी।
नाम परिवर्तन का प्रस्ताव भेजने की तैयारी
कैबिनेट ने नाम परिवर्तन का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने की तैयारी की है, जो अंतिम मंजूरी देगी। इस मुद्दे पर विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता अलग-अलग राय दे रहे हैं। समाजवादी पार्टी के विधायक रईस शेख ने कहा कि नाम बदलने से बेहतर होगा कि उस शहर का विकास किया जाए, क्योंकि नाम बदलने से स्थिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं आता। वहीं कांग्रेस के असलम शेख ने भी सरकार को सलाह दी कि नए पवित्र नाम देने से पहले क्षेत्र के विकास पर ध्यान दें, जैसे साफ पानी, बेहतर सड़कें, इंफ्रास्ट्रक्चर, स्कूल-कॉलेज आदि।
राज्य सरकार का अगला कदम
यह नाम परिवर्तन प्रस्ताव प्रदेश में नाम बदलने की राजनीति को फिर से ताजा करता है, लेकिन विकास और बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान देने की मांग भी जोर पकड़ रही है। अब राज्य सरकार का अगला कदम केंद्र सरकार से मंजूरी लेना होगा।
इसे भी पढ़ें
Railway division: 1 जुलाई से रांची रेलमंडल की ट्रेनों का बढ़ गया किराया, जानिये कितना बढ़ा