Mahagathbandhan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। राहुल गांधी के घर पर आयोजित महागठबंधन की ‘डिनर पार्टी’ में इंडिया ब्लॉक के प्रमुख नेता 7 अगस्त को शामिल होंगे। इस बैठक में बिहार में चल रही विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) प्रक्रिया और उपराष्ट्रपति चुनाव पर चर्चा होने की संभावना है। बता दें कांग्रेस नेता राहुल गांधी और विपक्षी दलों के अन्य नेता सरकार को घेरने के लिए इस बैठक को महत्वपूर्ण मान रहे हैं, खासकर मानसून सत्र के दौरान।
इस बैठक में सपा प्रमुख अखिलेश यादव, आरजेडी नेता तेजस्वी यादव, और शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे समेत अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे। बताते चलें शरद पवार की एनसीपी, जेएमएम और कुछ अन्य दलों के भी शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है। हालांकि, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन की सेहत खराब होने के कारण उनका आना मुश्किल है, और टीएमसी के नेताओं की स्थिति फिलहाल स्पष्ट नहीं है।
इस बैठक का उद्देश्य इंडिया ब्लॉक को एकजुट रखना है, ताकि वे सदन में सरकार को चुनौती दे सकें। वहीं, आम आदमी पार्टी पहले ही इंडिया गठबंधन से बाहर हो चुकी है।
इसे भी पढ़ें
Rahul Gandhi: राहुल गांधी पहुंचे रांची, चाईबासा रवाना, MP-MLA कोर्ट में होंगे पेश