Ludhiana West assembly seat:
चंडीगढ़, एजेंसियां। पंजाब की लुधियाना वेस्ट विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता भरत भूषण आशू को 10,637 वोटों से हराकर शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के साथ ही अरोड़ा अब विधायक बनेंगे और उन्हें जल्द ही पंजाब कैबिनेट में मंत्री पद दिया जा सकता है, जैसा कि खुद पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था।
अरोड़ा की इस नई भूमिका के चलते अब उनकी राज्यसभा सीट खाली होगी और इसी को लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलों का दौर शुरू हो गया है कि इस सीट पर किसे भेजा जाएगा। सबसे बड़ा नाम खुद अरविंद केजरीवाल का है, जिन्हें राज्यसभा में भेजने की चर्चा जोरों पर है, ताकि पार्टी का राष्ट्रीय चेहरा संसद में प्रभावी ढंग से पेश हो सके।
Ludhiana West assembly seat:पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया
अगर केजरीवाल राज्यसभा जाने को तैयार नहीं होते तो दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया दूसरा सबसे प्रमुख नाम माना जा रहा है। इसके अलावा सुनीता केजरीवाल और सत्येंद्र जैन जैसे करीबी और भरोसेमंद चेहरों के नाम भी विकल्प के तौर पर सामने आए हैं। सूत्रों का कहना है कि पार्टी ने पहले से ही रणनीति बनाकर संजीव अरोड़ा को विधानसभा चुनाव लड़वाया था और राज्यसभा सीट को संगठनात्मक रूप से मजबूत करने के लिए रिजर्व रखा गया है।
अरोड़ा को पार्टी ने भरोसा दिया था कि उन्हें जितवाने के लिए पूरा ज़ोर लगाया जाएगा और बदले में उन्हें मंत्री पद मिलेगा। उनकी जीत से पार्टी की पंजाब में स्थिति और मजबूत हुई है, लेकिन असली सियासी हलचल अब इस बात को लेकर है कि अगला राज्यसभा सांसद कौन होगा, और क्या यह फैसला आम आदमी पार्टी को 2025 के आम चुनावों से पहले और ताकतवर बना पाएगा।
इसे भी पढ़ें
आम आदमी पार्टी रविवार को देशभर में ‘संविधान बचाओ, तानाशाही हटाओ दिवस’ मनाएगी